बीसलपुर।कोरोना संक्रमण के चलते एक तरफ जहां अपने नौनिहालों को शिक्षा दिलाने में अभिभावकों के पसीने छूट रहे हैं और तमाम अभिभावक व विद्यालय संचालक भी वह पो की स्थिति में है वही पीलीभीत से बीसलपुर स्थित बाला देवी रोशन लाल पीजी कॉलेज में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक अभूतपूर्व मिसाल स्थापित की है।
बोर्ड परीक्षाओं के इंटर मीडियम परीक्षा फल के साथ ही कॉलेज प्रबंधक द्वारा जनपद के टॉप टॉप टैन मेधावियों को स्नातक स्तर की शिक्षा निशुल्क देने की घोषणा की गई थी जिस के क्रम में आज कॉलेज प्रबंधक द्वारा बीसलपुर के अहरपुरा निवासी दुष्यंत गंगवार को बीएससी (पी, सी, एम)मैं तथा सिमरा अकबर गंज निवासी रजनी गंगवार को बीए में निशुल्क प्रवेश किया गया|
शिक्षा व्यवसाय के क्षेत्र में बाला देवी रोशन लाल पीजी कॉलेज प्रबंधक द्वारा उठाए गए इस कदम की और भूरि भूरि प्रशंसा की जा रही है ।
रिपोर्टर। अनुभव सिंह