उत्तर प्रदेश
बिजली की लाइन गिरने से दो लोगों की मौत

Above Article
ग्राम नरौली गढ़ा में अभी रात 12 बजे बिजली की लाइन गिरने से दो लोगों की जान चली गयी मरने वालों का नाम बचनी निषाद और उसकी औरत दोनों जल गए। बचनी की परचून की दुकान है वो अपनी दुकान में रहता था अभी रात 12 बजे जब बिजली की लाइन गिरी और आग जलने लगी तब बचनी उठकर बरसाती हटाने लगाने की आग दुकान में न लगे जैसे ही वह अंधेरे में आगे बढ़ा तो उसका पैर बिजली की तार पढ़ गया तब उसकी औरत उसको छुटाने के लिए आई और वो भी करंट लगने से गिर गयी उसकी औरत तो ज्यादा नही जली और बचनी का आधा सरीर जल गया और दोनों की मौत हो गई और उसके दो लड़के हैं छोटा वाला लड़का वही था दुकान पर वो बच गया 20 से 25 मिनट लगातार आग जलती रही जब बिजली गई तब आग जलन बन्द हुआ।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय