Bihar में 3 बार CM रहे Jagannath Mishra ने नई Delhi में सोमवार को आखिरी सांस ली। Bihar की राजनीति में Congress के अंतिम CM थे। 1990 में 324 सीटों वाली विधानसभा में Congress को महज 71 सीटें मिली थीं। Jagannath Mishra 1975 से 1990 के बीच 3 बार कांग्रेसी CM रहे। Jagannath का सत्ता से कुछ ऐसा हुआ कि इसके बाद 3 दशक बीते लेकिन Congress Bihar में कभी 71 के इस आकड़ों से आगे नहीं बढ़ पाई।
जगन्नाथ नरसिम्हा राव की सरकार में Cabinet Minister भी बने। जगन्नाथ बिहार विवि में Econimics पढ़ाते-पढ़ाते Congress से जुड़े। 1975 में Indira Gandhi के खास तत्कालीन Railway Minister औऱ ललित नारायण मिश्रा के 1 धमाके में निधन के बाद उन्हें पहली बार Bihar का CM बनाया। मंडल कमीशन के चलते राजनीतिक हाशिये पर आने से पहले वह Bihar में Congress का बड़ा चेहरा थे।
1980 में जब Congress ने वापसी की तो मिश्रा फिर CM बने। Rajeev Gandhi के नेतृत्व में Congress से उनकी दूरियां बढ़ीं और उन्हें हटाकर चंद्रशेखर को CM बनाया गया। 1982 में Rajeev Gandhi ने Jagannath Mishra से किनारा किया व Congress की नैया डगमगाने लगी। जिसके बाद दिसम्बर 1989 में 1 फिर उन्हें कमान सौंपी गई थी।