आपने कभी सोचा भी नहीं होगा कि आपकी साइकिल देखते-देखते बाइक बन जाएगी। जी हां, ऐसा हो सकता है। यूआइईटी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के आठ छात्रों ने ऐसी साइकिल बनाई है जिस पर जॉगिंग करने से वह बाइक बन जाएगी और बिना तेल के 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार में दौड़ेगी। यूआइईटी कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के बीटेक अंतिम वर्ष के आठ छात्रों ने यह कमाल किया है। वे अब इसे पेटेंट के लिए भेजने की तैयारी में हैं।
इन छात्रों में कमल, मनीष, आयुष, लवकेश, मोहित, हरिओम, मोहम्मद वाजिद और छात्रा सोमलता शामिल हैं। छात्र कमल ने बताया कि साइकिल की स्पीड बढ़ाने के लिए उन्होंने सौरमंडल को आधार बनाया गया है। जिस प्रकार सूर्य के चारों ओर ग्रह चक्कर लगाते हैं उसी प्रकार इस साइकिल में ईपीसाइक्लिक गेयर ट्रेन सिस्टम लगाया गया है।
एक पैडल लगाने भर से साइकिल की स्पीड सामान्य से बढ़कर 40 किलोमीटर प्रति घंटा तक जा सकती है। साइकिल को हाई स्पीड ईपीसाइक्लिक बाइक साइकिल प्रोजेक्ट के तहत काम्पैक्ट रिलायबल डिजाइन में तैयार किया गया है। पैडल के पास लिनियर बेयङ्क्षरग का इस्तेमाल किया गया है जबकि गरारी के पास बॉल बेयरिंग को ही लगाया गया है।
मैकेनिकल विभाग के एचओडी डॉ. सुनील ढि़ंगड़ा के अनुसार छात्रों ने इस साइकिल को खास डिजाइन में तैयार किया है। जिस प्रकार आप जिम में ट्रेड मिल पर जॉगिग करते हैं उसी तरह इस साइकिल पर आपको पैडल लगाना है।