बीबीसी खबर
कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के उत्तरी उपनगर दमदम के बाजार इलाके में एक बहुमंजिला इमारत के सामने मंगलवार को हुए विस्फोट में एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना में करीबन दस लोग घायल हो गए हैं। एक पुलिस कर्मचारी के अनुसार विस्फोट की घटना दमदम पुलिस थाना क्षेत्र के व्यस्त काजीपारा एरिया के ग्राउंड फ्लोर पर बने फ्रूट शॉप के बाहर सुबह साढ़े नौ बजे हुई। घायलों को पास के सरकारी आरजी कार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह एक हाई फ्रीक्वेंसी वाला ब्लास्ट था,जिसमें चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। अभी ब्लास्ट किस तरह का था, इसकी पहचान नहीं हो पाई है। इस पर राजनीति भी शुरू हो गई है। टीएमसी इस विस्फोट के पीछे बीजेपी और आरएसएस का हाथ बता रही है।