Sanjay Bangar की जगह पूर्व सलामी बल्लेबाज Vikram Rathour टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच होंगे, जबकि Bharat Arun और R Shidhar गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच बने रहेंगे।
MSK Prasad की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने सपोर्ट स्टाफ के इन 3 पदों के लिए 3-3 नामों की सिफारिश की थी और 3 वर्गो में शीर्ष पर रहने वाले को हितों के टकराव की औपचारिकताएं पूरी होने के बाद उनके पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा।
50 साल के Rathour ने 1996 में भारत के लिए 6 टेस्ट मैच और 7 वनडे मैच खेले थे, लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। लेकिन, पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट में वह काफी सफल रहे। Rathour कुछ साल पहले 2016 तक संदीप पाटिल की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य थे। Rathour ने पहले NCA बल्लेबाजी सलाहकार और Under-19 बल्लेबाजी कोच के पदों के लिए आवेदन किया था, लेकिन उनके आवेदन को रोक दिया गया था, क्योंकि उनके रिश्तेदार आशीष कपूर Under -19 चयन समिति के चेयरमैन हैं।
BCCI के CEO राहुल जौहरी ने कहा, ‘विक्रम राठौर के पास पर्याप्त अनुभव है और हमें उनके कौशल पर विश्वास है। यदि उनके साथ कोई हितों का टकराव है तो हम उन्हें उसे घोषित करने को कहेंगे।’