भारतीय सीमा में घुसा पाक सेना का हेलीकॉप्टर फायरिंग कर खदेड़ा

बीबीसी खबर 

नई दिल्लीः नियंत्रम रेखा पर आए दिन गोलाबारी वाली पाकिस्तानी सेना का एक हेलीकॉप्टर रविवार दोपहर गुलपुर सेक्टर में करीब 1.5 किमी अंदर तक घुस आया। सर्जिकल स्ट्राइक की दूसरी बरसी के एक दिन बाद ही हवाई क्षेत्र में घुसपैठ का पता चलने पर गुलपुर मे तैनात सेना की 15 मराठालाई के जवानों ने ताबड़तोड़ गोलाबारी कर उसे खदेड़ दिया ।

पाकिस्तानी सेना की इस हरकत के बाद उधमपुर से वायुसेना के दो जहाज पूंछ पहुंच गए, लेकिन  तब तक पाकिस्तानी हेलीकॉप्टर करीब पांच किमी  चक्कर लगाते हुए माल्टी सेक्टर से पाक अधिकृत क्षेत्र में घुस गया। उस समय खेतों में काम कर रहे ग्रामीण जावेद, नजीर, इम्तियाज अमद ने बताया कि सफेद और पाक सेना की वर्दी के रंग का हेलीकॉप्टर भारतीय की पोस्ट चीता व नोल से काफी नीचे की तरफ उड़ रहा था। वह माल्टी की तरफ जा रहा था। हेलीकॉप्टर जहां उड़ रहा था, वहां पहाड़ी पर भारतीय सेना की तीन पोस्ट हैं। गोलाबारी एक ही पोस्ट में की गई। इसलिए हेलीकॉप्टर सुरक्षित लौटने में सफल रहा।

हेलीकॉप्टर में पीओके के पीएम थेः

सूत्रों के मुताबिक, हेलीकॉप्टर में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के पीएम रजा फारूक हैदर खान सवार थे।

Leave a Comment

x