भीड़ को देखते हुए पुलिस के रहेंगे व्यापक प्रबंध

बिलसंडा के सुप्रसिद्ध खदनियां बाबा देवस्थल पर इस वर्ष भी स्वामी श्री श्री 1008 श्री स्वामी कैलाश दास वेदांती जी महाराज की प्रेरणा से आज 23 अगस्त दिन शुक्रवार की रात्रि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का उत्सव धूमधाम से मनाया जा रहा हैं।

 खदनियां बाबा स्थित श्री राधेकृष्ण मंदिर सहित सभी मंदिरों को भव्य सजावट का रूप दिया गया है। मंदिर पर चारों लाइट से सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है। शाहजहांपुर की मशहूर मनोज सक्सेना कीर्तन पार्टी कंहईया के गीतों के गुणगान करेंगी। खदनियां बाबा के महंत अरूण महाराज शुक्ला, राधाकृष्ण मंदिर के निर्माण कराने बाले सोनल जिन्दल, सौरभ जिंदल, कन्हईया के सेवादार कृष्णा नरेश महाविद्यालय के प्रबंधक अखिलेश अग्रवाल अखिल, ज्वाला बैंकटहाल के प्रबंधक गौरव राठौर, शकुंतला हांडा आटोमोबाइल के प्रो सुनीत गुप्ता लल्ला, खाद व्यवसाई अक्षय सिंह,आढ़ती कुलदीप सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार मुकेश सक्सेना एडवोकेट, मुकेश शर्मा ढाबा बाले सहित नगर व  क्षेत्र के अधिकांश खदनियां बाबा के भक्त गण श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की तैयारियों में जुटे हैं।

खदनियां बाबा पर होने वाले इस उत्सव में भक्तों की उमड़ने वाली भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए थाने के प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार सिंह व कस्बा इंचार्ज एस एस आई संजय सिंह ने भी रूप रेखा तैयार कर ली है। खदनियां‌ बाबा ने भक्तों से शाम 8 से रात्रि 12 बजे तक होने वाले उत्सव में महिला पुरुष बच्चों सहित सभी भक्तों से मौजूद रह कर आनंद उठाने का आह्वान किया है।

रिपोर्ट मुकेश सक्सेना एडवोकेट यूपी सिंह चौहान

Leave a Comment

x