भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त, 12 अफसरों को जबरन सेवानिवृत्ति

Ministry Of Finance ने भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त 12 वरिष्ठ अफसरों को अनिवार्य तौर पर रिटायर कर दिया है। इन अफसरों में आयकर विभाग के चीफ कमिश्नर के साथ-साथ Principal  commissioner जैसे पदों पर तैनात रहे अधिकारी भी शामिल हैं।

अधिकारियों को नियम 56 जे के तहत रिटायर किया गया है। इनमें 1985 बैच के IRS अशोक अग्रवाल का नाम सबसे ऊपर है। Income Tax department  में ज्वाइंट Commissioner rank के अफसर अग्रवाल ईडी के संयुक्त निदेशक रहे हैं और भ्रष्टाचार के आरोप में 1999 से 2014 के बीच निलंबित रहे हैं। इन पर कारोबारियों से वसूलीव तांत्रिक चंद्रास्वामी की मदद का आरोप रहा है। 1985 बैच के आईआरएस अधिकारी होमी राजवंश को सेवानिवृत्ति दी गई है। उन पर पद का गलत इस्तेमाल करते हुए संपत्ति अर्जित करने का केस चला और सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया। तभी से वो निलंबित हैं।

Noida के Commissioner रहे 1989 बैच के आईआरएस एसके श्रीवास्तव को भी सेवानिवृत्त किया गया है। इन पर Commissioner Rank की दो महिला IRS के साथ यौन शोषण करने का आरोप है।

अन्य अफसरों में बी बी राजेंद्र प्रसाद, बी अरुलप्पा, अशोक मित्रा, चंदर सैनी भारती,अंदासु र्रंवदर, श्वेताभ सुमन, विवेक बत्रा व राम कुमार भार्गव शामिल हैं। सभी महत्वपूर्ण पदों पर कार्यरत थे जिन पर भ्रष्टाचार के आरोप रहे हैं।

 

Leave a Comment

x