मंदिर की नींव खोदने में प्रयोग होगा चांदी का फावड़ा, चांदी की कन्नी से लगाई जाएगी सीमेंट

रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण का बरसों बाद शुरू होने जा रहा है। पांच सदी तक चले राम मंदिर निर्माण के आंदोलन की धरती भले ही अयोध्या रही, लेकिन मर्यादा पुरुषोत्तम की धरा ने धैर्य कभी नहीं छोड़ा। रामभक्तों के बलिदानी संघर्ष पर भरोसे की नींव टिकी हुई थी और सभी को भरोसा था कि एक न एक दिन रामलला का भव्य मंदिर बनेगा और रामलला उसमें विराजेंगे।
वह इंतजार अब खत्म होने को है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामनगरी में भूमि पूजन करेंगे। इस दौरान मंदिर की मजबूत आधारशिला भी रखी जाएगी। मंदिर की नींव खोदने में चांदी का फावड़ा प्रयोग किया जाएगा जबकि नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का भी प्रयोग होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नींव खोदने के लिए चांदी से बने फावड़े का प्रयोग करेंगे। पीएम मोदी गर्भ गृह के स्थान पर फावड़े से नीव खोदेगें और चांदी की ही कन्नी से ईंट (शिला) पर सीमेंट लगाएंगे।