महाराष्ट्र के गृह मंत्री ने धमकी भरे फोन आने के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने बुधवार को कहा कि उन्होंने मुंबई में ताज होटलों पर आतंकवादी खतरे के मद्देनजर पुलिस से राज्य में सुरक्षा व्यवस्था और बढ़ाने करने के लिए कहा है।

देशमुख ने महाराष्ट्र के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुबोध जायसवाल और मुंबई पुलिस आयुक्त परम बीर सिंह के साथ बैठक की और बाद में कहा कि कराची स्टॉक एक्सचेंज पर हमले के बाद मुंबई में दो ताज होटलों पर हमले की धमकी मिली है।

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘मैंने राज्य में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए महाराष्ट्र के डीजीपी और मुंबई पुलिस प्रमुख दोनों के साथ विस्तार से चर्चा की।’’

पुलिस ने बताया कि मुंबई में मंगलवार को द ताज महल पैलेस और ताज लैंड्स एन्ड होटलों के आसपास उस समय सुरक्षा बढ़ा दी गई जब एक अज्ञात शख्स ने फोन करके 26/11 की तरह हमले करने की धमकी दी। इस शख्स ने आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का सदस्य होने का दावा किया।

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात एक पाकिस्तानी नंबर से होटलों पर हमले की धमकी के अलग-अलग फोन कॉल आए।

रिपोर्ट बीपी पांण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *