कुछ दिनों पहले ही फ़िल्ममेकर अली अब्बास जफ़र ने ‘मिस्टर इंडिया’ को लेकर ट्रिलॉजी फ़िल्म बनाने की घोषणा की। इसके बाद से फ़िल्म को लेकर कुछ सेलेब्स की नाराजगी सामने आ रही है। पहले शेखर कपूर ने इसको लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया। इसके बाद अब Anil Kapoor की बेटी Sonam Kapoor ने भी ट्विटर के सहारे नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि मेकर्स ने पिता Anil Kapoor से संपर्क भी नहीं किया है।
सोनम ने ऑफ़िशियल इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘कई सारे लोग मुझसे मिस्टर इंडिया के रीमेक के बारे में पूछ रहे हैं। वास्तव में, मेरे पिता भी को इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी कि फ़िल्म का रीमेक किया जा रहा है। हमें इसके बारे में जानकारी तब हुई, जब अली अब्बास जफ़पर ने ट्वीट किया।
यह काफी अपमानजनक और छलपूर्ण काम है, सच है कि अभी तक किसी ने भी मेरे पिता या शेखर अंकल से इस बारे में पूछने की जहमत नहीं उठाई। इन दोनों लोगों ने इस फ़िल्म को बनाने में काफी अहम भूमिका निभाई थी’उन्होंने आगे कहा कि इस फ़िल्म को बनाने में काफी मेहनत लगी है। यह मेरे पिता के दिल के काफी करीब है।
यह काफी दुखद है। लोगों को Box Office पर बड़े वीकेंड के अलावा दूसरे के काम और योगदान को लेकर सम्मान दिखाना चाहिए। इससे पहले शेखर कपूर भी ‘मिस्टर इंडिया’ की ट्रिलॉजी को लेकर Social Media पर नाराजगी जताई थी।