Mumbai के मझगांव में स्थित GST भवन में सोमवार दोपहर आठवीं मंजिल पर आग लग गई। आग पर काबू पाने के लिए 15 गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी हैं। दमकल कर्मी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे हैं। दमकल की गाडिय़ों के साथ फायर इंजन और वाटर टैंकर भी मौजूद हैं।
फायर ब्रिगेड अधिकारी के अनुसार बिल्डिंग में लगी आग की सूचना दोपहर 12 बजकर 48 मिनट मिली थी। बिल्डिंग के जिस हिस्से में आग लगी है वह GST Office का सर्वर रूम है। इसी बिल्डिंग में डिप्टी सीएम अजीत पवार राकांपा की बैठक में मौजूद थे।
दमकल कर्मियों के अनुसार यह लेवल-3 की आग है जिसे बुझाने में काफी मशक्कत की जा रही है। भवन में कुछ लोग भी अंदर फंसे हुए हैं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है। ताजा मिली जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी है। इस घटना में अभी तक किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस मामले में अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।
Mumbai में आये दिन आगजनी की घटनायें होती रहती हैं। बीते शनिवार मुंबई के लेक सिटी मॉल की पहले मंजिल पर आग लग गयी थी। हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं थी।
13 फरवरी 2020 को Mumbai के अंधेरी ईस्ट में स्थित रोल्टा कंपनी में आग लग गयी थी। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की आठ गाडिय़ां मौके पर पहुंच गयी थी। आग लगने के कारणों का ठीक से पता नहीं चल पाया था।