बीबीसी खबर
लखनऊ: एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई ना कर पाने का मलाल दिल में जरूर था, लेकिन मैं इससे निराश नहीम हुआ। यह कहना था कि इंटरनेशनल शूटिंग प्लेयर जीतू राई का। सम्मान समारोह के बाद लखनऊ में जीतू राई ने कहा कि रियो ओलम्पिक में वह लाने से जरूर चूक गए, लेकिन टोक्यो ओलम्पिक में वह पदक के साथ वापसी करेंगे। उन्होंने बताया कि अब दे इवेंट की जगह सिर्फ एक इवेंट पर ही फोकस कर रहे हैं। दस मीटर एयर पिस्टल में लगातार प्रैक्टिस कर रहे हैं। 50मीटर के इवेंट से उन्होंने दूरी बना ली है। पुरुस्कार पाने वाले सबसे ज्यादा खिलाड़ी मेरठ के ही रहे है। इनमें मेरठ की डिसकस थ्रोअर सीमा पुनिया,निशानेबाज रवि कुमार, सौरभ चौधरी, शार्दुल विहान, हॉकी प्लेयर वंदना कटारिया शामिल हैं। मेरठ में खिलाड़ियों के लिए बहुत अधिक सुविधाएं नहीं है फिर भी वहां के खिलाड़ी अपने दम पर प्रैक्टिस करते हुए मेडल ला रहे हैं।