भारतीय टीम के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिकेटर Yuvraj Singh ने अंतरराष्ट्ररीय Cricket से सन्यास की घोषणा कर दी है। ऐसे में अब उनके फैंस अंतरराष्ट्रीय मैचों में दोबारा 6 छक्के लगाते हुए उन्हें नहीं देख पाएंगे। Yuvraj ने England के स्टुअर्ट ब्रॉड की लगातार 6 गेंदों पर छक्के लगाए थे।
भारतीय टीम के लिए हमेशा से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले Yuvraj Singh ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। Yuvraj Singh ने 2007 में खेले गए T 20 World Cup में England के खिलाफ खेलते हुए तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड की 6 गेंदों पर लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रच दिया।
Yuvraj Singh ऐसा करने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए। Yuvraj Singh का यह Record आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है। Yuvraj Singh के वह छक्के देखकर दुनिया भर के Cricket Fans चौंक उठे थे। किसी ने नहीं सोचा था कि भारतीय खिलाड़ी Yuvraj Singh 6 छक्कों का Record अपने नाम दर्ज किया है।
12 December 1981 को जन्मे Yuvraj Singh पिछले दो साल से Team india के लिए किसी भी Format में Cricket नहीं खेल रहे थे। खराब फॉर्म के कारण वह भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे। Yuvraj Singh ने भारतीय टीम के साथ अपना आखिरी One Day match 30 June 2017 को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसके अलावा Yuvraj Singh ने अपना आखिरी T-20 Match 1 February 2017 को England के खिलाफ खेला। Yuvraj Singh ने अपना आखिरी Test Match December 2012 में England के ही खिलाफ खेला था।