तूफानी ओपनर बल्लेबाज क्रिस गेल ने अपने साथी ओपनिंग पार्टनर लोकेश राहुल की जमकर तारीफ की। गेल ने कहा कि जब भारतीय बल्लेबाजों की बात होती है तो मेरे दिमाग में लोकेश राहुल ऐसे खिलाड़ियों में से एक हैं जिनका नाम मुझे तुरंत याद आता है। मैं उम्मीद करता हूं कि वो विराट कोहली की तरह शानदार खिलाड़ी बने साथ ही विराट के बाद उन्हें टीम का दायित्व उठाना चाहिए।
यूनीवर्स बॉस क्रिस गेल का मानना है कि लोकेश राहुल के पास उस तरह की क्षमता है कि वो अगर अपने दायरे में रहें तो भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली कि कामयाबियों की बराबरी कर सकते हैं। गेल के मुताबिक राहुल अपनी जिंदगी की सबसे मुश्किल दौर से बाहर आ चुके हैं जिसमें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज में खराब प्रदर्शन और एक टीवी शो में अपने साथी खिलाड़ी हार्दिक पांड्या के साथ महिला विरोधी बातें करने के बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड की तरफ से बैन किया जाना शामिल है।
क्रिस गेल ने राहुल के सलाह देते हुए कहा कि उन्हें बेवजह दवाब नहीं लेना चाहिए। उन्हें खुद पर भरोसा रखना चाहिए और किसी भी तरह की प्रतिस्पर्धा से बचना चाहिए। अपना पांचवां विश्व कप खेलने को तैयार 39 वर्ष के क्रिस गेल ने कहा कि भारत में प्रतिभा की कमी नहीं है और उनमें से ज्यादातर खिलाड़ियों को खेलने का मौका नहीं मिल पाता है।
आइपीएल के इस सीजन में गेल ने 11 मैचों में लगभग 450 रन बनाए हैं। विश्व कप से ठीक पहले गेल का लय में आना उनकी टीम के लिए काफी अच्छा संकेत है। गेल को पंजाब ने पिछले वर्ष उनके बेसिक प्राइस पर खरीदा था। पंजाब के साथ अपने सफर के बारे में गेल ने कहा कि इस टीम के साथ उनके दो वर्ष बेहतरीन रहे।