यूपी टॉप हुई किसान की बेटी बताया कमयाबी का सबसे बड़ा कारण

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में श्रीराम शिक्षा मन्दिर इंटर कॉलेज बड़ौत की छात्रा तनु तोमर पुत्री हरेंद्र सिंह निवासी पुट्ठी ने 500 में से 489 (97.8%) अंकों के साथ उत्तर प्रदेश को टॉप किया है। तनु के पिता हरेंद्र सिंह एक किसान है और उसने अपनी इस सफलता के लिए अपनी मम्मी रूमा को श्रेय दिया है।

तनु ने बताया है कि 18 घण्टे की पढ़ाई कर तनु ने यह उपलब्धि हासिल की। तनु डॉक्टर बनना चाहती है। तनु 3 भाई बहन है जिनमे वह सबसे बड़ी है। भाई जयंत 10, बहन साक्षी 12वी की छात्रा है। तनु ने हाईस्कूल में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किये थे। तनु की सफलता पर स्कूल में जश्न का माहौल है। तनु को इंग्लिश में 100 में 94, हिंदी में 98, फिजिक्स में 98, कैमेस्ट्री में 98 और बाइलॉजी में 99 अंक हासिल किए हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने बताया कि हाईस्कूल में  80.07 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं जबकि इंटरमीडिएट में 70.06 प्रतिशत परीक्षार्थियों को सफलता मिली है। पिछले वर्ष की तुलना में हाईस्कूल के उत्तीर्ण प्रतिशत में 4.91 की वृद्धि हुई है जबकि इंटरमीडिएट में  2.37 की कमी हुई है। हाईस्कूल की टॉप-10 सूची में विभिन्न जिलों के 21 विद्यार्थियों के नाम हैं जबकि इंटरमीडिएट टॉप-10 में 14 विद्यार्थियों के नाम हैं।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक और यूपी बोर्ड के सभापति विनय कुमार पांडेय ने शनिवार को परिणाम घोषित किए। हाई स्कूल की परीक्षा टॉप करने वाले गौतम रधुवंशी कानपुर के ओम्कारेश्वर सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज के है जबकि इंटर की टॉपर तनु तोमर श्री राम इंटर कॉलेज बड़ौत बागपत की हैं।

 

Leave a Comment

x