उत्तर भारत समेत देश के कई राज्यों में मूसलधार बारिश का दौर जारी है। Jammu-kashmir, Uttarakhand, Punjab, Haryana, West Bengal, Odisha और दिल्ली में अगले 48 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में पिछले 24 घंटों के दौरान, बारिश की गतिविधियों में वृद्धि देखने को मिली है। यहां अगले 3-4 दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिल सकती है।
भारी बारिश के चलते आंध्र प्रदेश और Uttarakhand समेत देश के कई राज्यों में बाढ़ आ गई है। वहीं बाढ़ग्रस्त राज्य केरल और Karnataka में धिरे- धिरे हालात समान्य हो रहे हैं। बाढ़ और बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य केरल रहा है। लोग राहत शिविरों से अपने घरों की तरफ जाने लगे हैं Punjab में भाखड़ा बांध के जलग्रहण क्षेत्र में भारी बारिश की वजह से जमा हुए पानी को छोड़ा गया है। जिलों में Alert जारी किया गया है। राज्य में बाढ़ का खतरा है। मौसम विभाग ने उत्तरी Punjab में बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके मद्देनजर किसानों को पहले से ही Alert कर दिया गया है। राज्य में 20 August के बाद मौसम साफ होने का अनुमान है।