योगी सरकार ने भेजा प्रवासी मजदूरों के बैंक खातों में 1000-1000 रुपया

UP  के योगी सरकार ने आज 10 लाख से ज्यादा प्रवासी मजदूरों को 1000-1000 रुपए की धनराशि भेज दी है। CM Yogi ने डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर यानि DBT के तहत 10 लाख 48 हजार 166 लाभार्थियों को पैसा भेजा।

इस योजना के तहत कुल 104 करोड़ 82 लाख रुपए आज Online Transfer  किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्रम एवं सेवायोजन मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य और राजस्व एवं बाढ़ नियंत्रण राज्यमंत्री विजय कश्यप मौजूद रहे। CM Yogi ने पैसे ट्रांसफर करने के बाद कई लाभार्थियों से Video Conferencing के माध्यम से बातचीत भी की।

CM Yogi  ने प्रवासी मजदूरों को आश्वस्त किया कि क्वॉरंटीन अवधि पूरा करने के बाद उनके रोजगार की व्यवस्था भी सरकार करेगी। सीएम योगी ने मजदूरों से कहा कि क्वॉरंटीन अव​धि पूरा करने के बाद उन्हें राशन किट मुहैया कराया जाएगा. उन्होंने मजदूरों से क्वॉरंटीन सेंटर छोड़ते वक्त अधिकारियों से राशन किट जरूर लेने की बात कही।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Comment

x