नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली से इमारत गिरी, 5 लोग मलबे में दबे

Above Article
राजधानी दिल्ली से इमारत गिरने की खबर आ रही है। मंगलवार को दिल्ली के सदर बजार में एक इमारत जमींदोज हो गया है। इस हादसे में 5 लोग मलबे में दब गए। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाल लिया और अस्पताल में भर्ती कराया। घायलों में तीन की हालत नाजुक बनी हुई है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 10:30 हमें सूचना मिली की सदर बाजार में कुरैशी नगर इलाके के गली चरखे वाली का एक घर ढह गया। इसके तुरंत बाद फायर टेंडर की 6 वाहनों को राहत एवं बचाव के लिए मौके पर भेजा गया जहां पर उन्होंने मलबे में दबे पांचों लोगों को बाहर निकाल लिया।