राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत गांव को किया जाएगा चयनित

उत्तर प्रदेश

 

भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम में राष्ट्रीय गोकुल मिशन के अन्तर्गत गांव को चयनित किया जाएगा |तथा बस्ती जिले के 500 गाॅव को चयनित किया जायेंगा इसका उद्देश्य कृत्रिम गर्भाधान आच्छादन में वृद्धि करना है|

इसमें गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओ का कृत्रिम गर्भाधान कराके पशुपालन को बढावा दिया जायेंगा|और  पूरे जिले में ऐसे 500 गाॅव चयनित किए जायेंगे, जिसमें कम से कम 100 प्रजनन योग्य पशुु अवश्य हो|

इसमें दुग्ध सहकारी समिति सक्रिय गाॅव को शामिल किया जायेंगा|यह परियोजना 01 अगस्त 2020 से 31 मई 2021 तक संचालित की जायेंगी|

इस परियोजना के तहत माझा क्षेत्र के गाॅव में क्लस्टर तैयार किया जायेंगा|पशुपालन को बढावा देने के लिए भारत सरकार द्वारा यह योजना लागू की गयी है|

इसमें देशी नस्ल के अधिक से अधिक पशुओ को शामिल किया जायेंगा|और गाॅव के चयन के लिए पशुपालन, राजस्व तथा दुग्ध विकास विभाग को निर्देशित किया गया है|जिलाधिकारी वे भारत सरकार के गाईडलाईन के अनुसार गाॅव का चयन करेंगे|

कोरोना वायरस के कारण गाॅव को लौटे प्रवासी कामगारों को इस योजना के तहत अधिक से अधिक लाभ पॅहुचाया जायेंगा|डेयरी के माध्यम से उनको काम भी मिलेगा तथा उनकी आमदनी भी बढेगी|

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *