रिषभ पंत की हुई फिर से टीम में वापसी

Indian Cricket Team के विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत लगातार टीम से बाहर बैठे हैं। पंत की जगह T20 और वनडे सीरीज में केएल राहुल को भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बतौर विकेटकीपर टीम में मौका दिया। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को 2 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है उससे पहले Team India शुक्रवार से शुरू हुए प्रैक्टिस मैच में उतरी। पंत को मौका मिला लेकिन वो बल्लेबाजी में फ्लॉप रहे।

Indian Cricket Team वनडे सीरीज में मिली करारी हार के बाद टेस्ट में वापसी करने की कोशिश करेगी। 21 फरवरी से शुरू होने वाले पहले टेस्ट मैच की तैयारी के लिए Team India शुक्रवार से एक प्रैक्टिस मैच खेल रही है।

न्यूजीलैंड इलेवन की टीम के खिलाफ 3 दिवसीय मुकाबले के पहले दिन भारतीय ओपनर फ्लॉप रहे जबकि मिडिल ऑर्डर में हमुमा विहारी ने धमाकेदार शतक जमाया और चेतेश्वर पुजारा ने 92 रन की पारी खेली।

14 जनवरी को रिषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच खेला था। तब से अब तक वो प्लेइंग इलेवन से बाहर चल रहे हैं। पंत को न्यूजीलैंड इलेवन के खिलाफ वार्म अप मैच में बल्लेबाजी का मौका मिला। पूरे 1 महीने बाद वो भारतीय टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने उतरे। यहां वो नाकाम साबित हुए और 10 गेंद खेले के बाद महज 7 रन बनाकर वापस लौट गए।

Leave a Comment

x