रीयल पर भारी पड़ा सीएसकेए

बीबीसी खबर 

पेरिसः मौजुदा चैंपियन रियल मैड्रिड को चैंपियंस लीग के अपने दूसरे ही मैच में सनसनीखेज हार का सामना करना पड़ा। तीन बार की लगातार यूरोपियन चैंपियन रियल को सीएसकेए मास्को के हाथों 0-1 से हार का सामना करना पड़ा। 11 साल बाद ऐसा हुआ जब रियल को लगातार तीन मैचों में कोई गोल नही कर पाया है। ला लीगा के दो मैचों में भी रियल की टीम कोई गोल नहीं कर पाई थी। इससे पहले 2007 में ऐसा हुआ था। सीएसकेए मास्को की यह रियल पर तीन मैचों में पहली है। इससे पहले दोनों मुकाबलों में रियल ने जीत दर्ज की थी ।

टोनी क्रूस की गलती के कारण जुलेन लोपेतेगुई की टीम दो मिनट के अंदर ही पिछड़ गई। इस जर्मन खिलाड़ी का पास सीधे निकोला व्लासिक के पास गया जिन्होंने गोलकीपर केयलेर नेवास को छकाकर सीएसकेए को बढ़त दिला दी। अपने घरेलू मैदान पर खेल रहे सीएसकेए ने यह बढ़त आखिर तक बरकरार रखी। रियल की इस दशक में चैंपियंस लीग के ग्रुप चरण में यह सिर्फ तीसरी हार है। उसे हालांकि चेक गणराज्य के चैंपियन विक्टोरिया प्लाजेन के खिलाफ अगले मैच वापसी की पूरी उम्मीद रहेगी जिसे रोमा ने 5-0 से करारी शिकस्त दी थी ।

Leave a Comment

x