इस हफ्ते Prime Minister Narendra Modi की यात्रा के दौरान संयुक्त अरब अमीरात अपने यहां ‘RuPay Card’ लांच करेगा। Rupees Indian payment Gateway card है। यह मास्टरकार्ड और वीजा जैसे International payment Gateway card की ही तरह काम करता है। यूएई इस card को अपने यहां लांच करने वाला पहला पश्चिम एशियाई देश होगा।
यूएई में भारतीय राजदूत नवदीप सिंह सूरी ने कहा, ‘भारत और यूएई के पेमेंट प्लेटफॉर्म के बीच इंटरफेस के लिए Technology स्थापित की जाएगी। इस संदर्भ में National Payments Corporation of India और यूएई के मर्करी पेमेंट्स सर्विसेज के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर होगा। इससे पूरे यूएई में पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनल पर रुपे कार्ड का प्रयोग संभव होगा।’
सूरी ने कहा कि यूएई एक बड़ा कारोबारी हब है। यहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं। यहां सर्वाधिक पर्यटक भारत से आते हैं और यूएई का सबसे बड़ा द्विपक्षीय कारोबार भारत के साथ है। रुपे कार्ड लांच करने से पर्यटन, कारोबार और यहां रह रहे भारतीय समुदाय को लाभ होगा।
सूरी ने बताया कि अब तक ‘RuPay Card’ को भारत के बाहर केवल सिंगापुर एवं भूटान में लांच किया गया है। भारतीय राजदूत ने कहा कि PM के दौरे पर दोनों देशों के बीच विभिन्न मोर्चो पर संबंधों को और मजबूत करने पर चर्चा होगी। इस दौरे पर Modi को यूएई के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘जाएद पदक’ से भी सम्मानित किया जाएगा।