लंबे कुशासन पर भारी पडें मोदी के पांच साल

मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि देश में कांग्रेस के लंबे कुशासन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच साल सबसे भारी है। योगी ने शुक्रवार को फतेहपुर के खागा और बांदा के बबेरु में पार्टी प्रत्याशीयों साध्वी निरंजन ज्योति और आरके सिहं पटेल के समर्थन में आयोजित जनसभाओं में सपा–बसपा गठबंधन पर भी तीखे वार किए।

पूरे देश में एक ही आवाज और देशवासियों की एक ही तमन्ना है फिर एक बार मोदी सरकार योगी ने फिर एक बार मोदी सरकार के नारे भी सभा में मौजूद लोगों से लगवाए। सीएम ने सरकार की योजनाएं गिनातें हुए कहा कि किसानों के हित में काम हुआ, एंटी रोमियों स्कवाड बना, अवैध बूचड़खानों से प्रदेश को मुक्त करा प्रदेश में भयमुक्त वातावरण दिया।

बबेरु की जनसभा में पेयजल की समस्या को लेकर सपा-बसपा को निशाने पर लेते हुए कहा कि प्रदेश में तीन बार बसपा और चार बार सपा की सरकार रही। इसके बावजूद बुंदेलखंड प्यासा क्यों है?हमारी सरकार में किसी के साथ भेदभाव नहीं होता। हमारा लक्ष्य सबका साथ सबका विकास है। कहा कि गायों को दुधारु बानाने के लिए मुहिम की शुरुआत हो चुकी है। एक किलो दूध देने वाली गाय जब पांच किलो दूध देगी तो लोग उसकी सेवा करेंगे।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें प्रियंका गांधी बच्चों को गालियां सिखा रहीं है। बोले, यह संस्कार है इनके। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अखिलेश यादव कब से आंबेडकरवादी हो गए। मायावती सत्ता के लिए सब भूल गई हैं। आंबेडकर का सम्मान सीखना हो तो भाजपा से सीखो। भवन को नीलाम होने से बचाया। भव्य स्मारक बनाया।

Leave a Comment

x