कैनाल रोड के गोल पुली इलाके में स्थित लकड़ी के गोदाम में आज तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से आसपास के इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया। गोदाम में बनी बिल्डिंग में रहने वाले लोग तो आग भड़कने से पहले सुरक्षित बाहर निकाल आए परंतु आग बुझाने का प्रयास कर रहे करीब 3 से 4 दमकल कर्मी बिल्डिंग गिर जाने के कारण मलवे में दब गए हैं।
पुलिस का कहना है कि मलवे में फंसे 6 लोग जिनमें 4 स्थानीय व 2 दमकल कर्मी शामिल हैं, को बचा लिया गया है परंतु अभी भी 3 से 4 दमकम कर्मी मलवे में फंसे हुए हैं। दमकल कर्मियों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है। J&K पुलिस के जवान व आपदा प्रबंधन टीम के सदस्य मलवे में दबे कर्मियों को ढूंढने में जुटी हुई है।
यह हादसा तड़के करीब साढ़े 4 बजे पेश आया। कैनाल रोड के गोल पुली इलाके में स्थित लकड़ी के गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैल गई। गनिमत यह थी कि लकड़ी के गोदाम में बनी 2 मंजिला रिहायशी इमारत में रहने वाले लोगों को समय रहते इसका पता चल गया। वह बिल्डिंग से बाहर निकल आए और दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी।
कुछ ही मिनटों पर वहां पहुंचे दमकल विभाग के कर्मियों ने आग पर काबू पाने का प्रयास शरू कर दिया। बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने के लिए करीब 6 से 7 दमकल कर्मी अंधर घुसे। करीब 2 मंजिला यह बिल्डिंग इस दौरान ताश के पत्तों की तरह ढह गई और इसमें सभी दमकल कर्मी फंस गए।