अर्थ जगत

लगातार Petrol Deisel के दाम मे हो रही बढोत्तरी, जाने अपने शहर मे दाम

Above Article

कच्चे तेल की वैश्विक कीमतों में शुक्रवार को गिरावट देखने को मिली है। शुक्रवार रात क्रूड ऑयल WTI का फ्यूचर भाव 2.45 फीसद या 1.48 डॉलर की गिरावट के साथ 59.04 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। वहीं, ब्रेंट ऑयल का फ्यूचर भाव 1.89 फीसद 1.21 डॉलर की गिरावट के साथ 62.72 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ।

क्रूड ऑयल की कीमतों में गिरावट के बावजूद घरेलू स्तर पर पेट्रोल-डीजल की कीमतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। शनिवार को लगातार 12वें दिन इन उत्पादों की कीमतों में बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। आइए देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतें जानते हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल की कीमत में 39 पैसे की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई, जिससे यह बढ़कर 90.58 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, दिल्ली में डीजल का भाव 37 पैसे बढ़कर 80.97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

इसी तरह मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमत बढ़त के साथ 97 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। वहीं, यहां डीजल का भाव तेजी के साथ 88.06 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

चेन्नई की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 92.59 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल बढ़त के साथ 85.98 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। पटना की बात करें, तो यहां शनिवार को पेट्रोल का भाव बढ़ोत्तरी के साथ 92.91 रुपये प्रति लीटर पर है और डीजल तेजी के साथ 86.22 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल शनिवार को 88.86 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है और डीजल 81.35 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। वहीं, चंडीगढ़ में शनिवार को पेट्रोल बढ़त के साथ 87.16 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल भी तेजी के साथ 80.67 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button