फिरोजशाह कोटला मैदान पर इस सीजन का 46वां मैच दिल्ली और बैंगलोर के बीच खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान दिल्ली ने मेहमान टीम बैंगलोर को 16 रन से हरा दिया। इस मुकाबले में दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।
इस सीजन में विराट कोहली ने लगातार अपना नौवां टॉस गंवाया। टॉस जीतकर पहली पारी में खेलते हुए मेजबान दिल्ली ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए और बैंगलोर को जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य दिया। दूसरी पारी में खबर लिखे जाने तक बैंगलोर ने 19 ओवर में 6 विकेट खोकर 162 रन बना लिए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपना पहला विकेट पार्थिव पटेल के रूप में खोया। पार्थिव पटेल 39 रन बनाकर कगिसो रबादा का शिकार हुए। कप्तान विराट कोहली भी इस मैच में अपनी पारी को ज्यादा बड़ी नहीं कर पाए हालांकि वो अच्छी लय में दिख रहे थे। विराट ने 17 गेंदों पर 23 रन बनाए, लेकिन उनकी पारी का अंत अक्षर पटेल ने कर दिया।
विराट कोहली का कैच जेम्स रदरफोर्ड ने पकड़ा। बैंगलोर को तीसरा झटका एबी डिविलियर्स के तौर पर लगा। एबी को रदरफोर्ड ने अपनी गेंद पर अक्षर पटेल के हाथों कैच करवा दिया। अगर ने एबी का कमाल का कैच पकड़ा। एबी ने 17 रन की पारी खेली। हेनरिक क्लासेन को अमित मिश्रा ने अपना शिकार बनाया।
अमित की गेंद पर क्लासेन का क्लासिक कैच रिषभ पंत ने लपका। उन्होंने तीन गेंदों पर तीन रन की पारी खेली। अमित मिश्रा ने शिवम दूबे को अपना दूसरा शिकार बनाया। शिवन ने 24 रन की पारी खेली और शिखर धवन ने उनका कैच कवर प्वाइंट पर पकड़ा। रिषभ पंत ने गुरकीरत सिंह का कैच विकेट के पीछे पकड़कर अपनी टीम को जीत की राह पर ला दी। ईशांत की गेंद पर गुरकीरत ने 27 रन पर अपना कैच रिषभ को थमा बैठे। वाशिंगटन सुंदर एक रन बनाकर कैच आउट हुए। रबादा की गेंद पर सुंदर का कैच श्रेयस ने लपका।