व्यापार मण्डल खागा द्वारा मास्क वितरण एवं जनजागरण अभियान की हुई शुरुआत

खागा(फतेहपुर), दिनाँक-27-07-2020 को मास्क वितरण कार्यक्रम आज व्यापार-मण्डल (कंछल-गुट) द्वारा संरक्षक एवं चेयरमैन प्रतिनिधि श्री रामगोपाल सिंह की अगुवाई में वरिष्ठ उपनिरीक्षक कोतवाली गोविंद सिंह चौहान व कस्बा इंचार्ज सूरज कनौजिया की मौजूदगी में मास्क वितरण का कार्यक्रम हुआ|
जो नगर के नौबस्ता रोड तिराहे से, लगाकर ,गांधी पार्क,बस स्टॉप,महेश्वरी मार्केट तक लगभग 300 मास्क वितरित किए गए,अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने जानकारी दी कि अब यह मास्क वितरण एवं जनजागरण अभियान का कार्य अनवरत रूप से अलग अलग जगहों पर नियमित रूप से संचालित होता रहेगा|
इस मौके पर प्रमुख रूप से व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,उपाध्यक्ष रशीद अहमद,धीरज मोदनवाल,अतुल साहू,संरक्षक कमलेश बाजपेई, मन्त्री मनोज शुक्ल,युवा के अध्यक्ष विजय अग्रहरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ल,मन्त्री अरुण मोदनवाल(राजू भाई),सानू वारसी आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर बीपी पाण्डेय