कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मंगलवार को अपनी शादी की 23वीं सालगिरह के मौके पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्वीटर पर भावुक पोस्ट किया जिसमें अपनी शादी की तस्वीरें भी डाली हैं। उन्होंने इस मौके पर बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के साथ बिताए गए पलों को याद किया है। रोचक बात यह है कि इस ट्वीट में उन्होंने 6+23 लिखा है… शादी के 23 साल तो गिना ही है लेकिन इसके पहले रॉबर्ट के साथ दोस्ती की शुरुआत के सालों को भी याद किया।
पिछले साल आम चुनाव से पहले उत्तर प्रदेश की कांग्रेस महासचिव के तौर पर प्रियंका गांधी राजनीति में सक्रियता से आईं। वे हमेशा अपने पति रॉबर्ट वाड़ा के बचाव में रहती हैं जो हरियाणा व राजस्थान में जमीन सौदे मामले में भ्रष्टाचार के आरोपों का सामना कर रहे हैं। 48 वर्षीय प्रियंका गांधी की तुलना हमेशा उनकी दादी और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी से की जाती है।