शाहीन बाग में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन जारी

शाहीन बाग की समस्या अभी खत्म हुई ही नहीं कि अब जाफराबाद में भी कुछ ऐसा ही धरना प्रदर्शन शुरू हो गया है। जाफराबाद में महिलाओं का विरोध प्रदर्शन अभी भी जारी है। जाफराबाद Metro Station के पास महिलाएं धरना प्रदर्शन कर रही हैं।

महिलाएं रोड को खाली करने से इनकार कर रही हैं। इसकी वजह से जाफराबाद Metro Station को बंद कर दिया गया है। यहां पर एंट्री और एग्जिट गेट को बंद कर दिया गया है। मेट्रो ट्रेन यहां पर नहीं रुक रही हैं।

शनिवार रात साढ़े 10 बजे धरने पर बैठी महिलाएं जाफराबाद मुख्य सड़क पर उतर आई, उन्होंने जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के नीचे जमा होकर रोड को जाम कर दिया। बात नहीं मानने पर पुलिस ने जाफराबाद स्थित मदीना मस्जिद के इमाम मौलाना शमीम अहमद को भी बुलाया कि वह लोगों से अपील करें कि कानून को हाथ मे न लें और सड़क खाली करें।

लेकिन महिलाओं ने मौलाना की बात नहीं मानी। आधे घंटे तक महिलाओ ने रोड बंद रखा, इसके बाद पुलिस ने बल प्रयोग करके उन्हें खदेड़ा। रोड जाम होने से वाहन चालकों को काफी दिक्कतें हुईं। रोड जाम करने में बुजुर्ग महिलाओं से लेकर युवतियां तक शामिल रही। उन्होंने अपने हाथों में तिरंगा लिया हुआ था।

यमुनापार में शास्त्री पार्क, कर्दमपुरी, श्रीराम कॉलोनी, सुंदर नगरी, चांद बाग, मुस्तफाबाद, नूर के इलाही, जाफराबाद में डेढ़ माह से सीएए के विरोध में धरना चल रहा है। इन धरना स्थलों पर बैठी महिलाएं रविवार को जंतर मंतर तक मार्च निकालेंगी, इन्हें रोक पाना पुलिस के लिए चुनौती होगी। दिसंबर 2019 में जाफराबाद और सीलमपुर में CAA को लेकर हिसंक प्रदर्शन हुए थे।

Leave a Comment

x