
बीबीसी खबर
समाजवादी पार्टी में सिर फुटव्वल के बीच पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने अपने भाई शिवपाल सिंह यादव की जगह पुत्र अखिलेश यादव को तरजीह दी है। रविवार को समाजवादी न्याय व लोकतंत्र बचाओ साइकिल रैली में शिरकत कर मुलायम ने शिवपाल के साथ जाने के कयासों पर विराम लगा दिया।
रामगोपाल यादव की मौजूदगी में अखिलेश को सलाह देकर साफ किया कि अभी उनका साइकिल से उतरने का कोई इरादा नहीं है। जंतर-मंतर से पिता-पुत्र ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला। जब शिवपाल ने नई पार्टी बनाई और मुलायम के संबंध में दावे किए तो अटकलों का बाजार गर्म हो गया। समाजवादी सेक्युलर मोर्चा बनाने वाले शिवपाल ने ना सिर्फ मुलायम का आशीर्वाद हासिल होने का दावा किया था , बल्कि मुलायम को मैनपुरी का उम्मीदवार घोषित कर दिया था।