संजय दत्त की तबियत बिगड़ी, लीलावती अस्पताल में कराया गया भर्ती

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त (Sanjay Dutt) को सांस लेने में तकलीफ के चलते मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati hospital) में भर्ती कराया गया है। संजय दत्त की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है और उन्हें नॉन कोविड आईसीयू वॉर्ड में भर्ती कराया गया है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक, लीलावती अस्पताल (Lilavati hospital) ने बयान जारी कर कहा है कि संजय दत्त की तबियत फिलहाल ठीक है। हालांकि उन्हें कुछ समय तक मेडिकल ऑब्जर्वेशन में रखा जा सकता है।
संजय दत्त की बहन प्रिया दत्त ने बताया कि सांस लेने में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। उनकी हालत स्थिर है। अच्छी बात यह है कि उन्हें कोरोना संक्रमण नहीं है। रात में अपने ट्वीट में संजय दत्त ने लिखा, ‘मैं सभी को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मैं ठीक हूं। मैं डॉक्टरों की निगरानी में हूं। मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। लीलावती अस्पताल के डॉक्टर और नर्सो की देखभाल से एक-दो दिन में घर आ जाउंगा। प्रार्थना के लिए आप सभी का शुक्रिया।’