कानपुर
संजीत हत्याकांड में क्षेत्रीय लोगों को लेकर कैंडल मार्च

Above Article
आज एंटी करप्शन एंड क्राइम कंट्रोल फोर्स स्टेट असिस्टेंट चीफ बीपी पांडे नए कानपुर बर्रा थाना क्षेत्र संजीत हत्याकांड मैं क्षेत्रीय लोगों को लेकर कैंडल मार्च यात्रा निकाली और न्याय दो न्याय दो के नारे लगाए साथ में बीपी पांडे विनय मिश्रा योगाचार्य विकास कुमार सुमित कुमार श्याम सुंदर मिश्रा आदि बहुत से लोगों ने कैंडल मार्च में समय निकालकर सम्मिलित हुए और संजीत हत्याकांड में मुलजिम को फांसी दो न्याय दो के नारे लगाए मैं न्यायपालिका से यही उम्मीद रखता हूं हत्यारों को फांसी की सजा सुनाई जाए संजीत को न्याय मिले और परिवार वालों को 3000000 वापस दिलाया जाए और परिवार में किसी एक को सरकारी नौकरी दी जाए।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय