सांड़ ने तोड़ा रेलवे का फाटक

बीबीसी खबर

कानपुरः सांड़ के टकराने से बुधवार को रेलवे फाटक टूटने से रसूलाबाद भंगलपुर मार्ग पर करीब पचास मिनट तक सड़क यातायात बाधित रहा। फाटक की मरम्मत के बाद आवागमन सुचारू हो सका । इस दौरान स्लाइडर बूम लगाकर ट्रेन को धीमी गति से आवागमन कराया गया।

झींझक रेलवे स्टेशन की पश्चिमी क्रासिंग के बंद फाटक के पास शाम निकलने का प्रयास किया। उसकी टक्कर लगने से सिंग्नल प्रणली बाधित हो गई। गेट मैन पंकज ने तत्काल स्लाइडर बूम लगाने के साथ सूचना स्टेशन मास्टर को दी।

इसपर एसएनटी स्टाप ने मौके पर पहुंच कर फाटक की मरम्मत का काम शुरू कर दिया। इस दौरान मंगलपुर रसूलाबाद मार्ग पर फाटक के दोनों ओर करीब 6.50 बजे फाटक ठीक होने के बाद यातायात सुचारू हो सका। इस दौरान जाम में फसे मंगलपुर के शेखू खान ,स्टेशन रोड झीझक के अजय श्रीवास्तव आदिका कहना है की इस रूट पर बड़ी संख्या में ट्रेनों का आवागमन होने से अक्सर काफी देर में फाटक खुल पाता है। उसमें कभी वाहन तो कभी मवेशियों के टकराने से यहां जाम के हालात बनते है।

Leave a Comment

x