बलिया
साहिबाबाद मार्केट कॉम्प्लेक्स में कपड़ों की दुकान में लगी आग

Above Article
गाजियाबाद : साहिबाबाद में सोमवार सुबह लगभग सात बजे श्याम पार्क एक्सटेंशन के मार्केट कॉम्प्लेक्स में स्थित संजय जैन की वुमेन्स हट नाम की कपड़ों की तीन मंजिला दुकान में आग लग गई।
सूचना पर पहुंचे अग्निशमनकर्मियों ने दो फायर टेंडर का प्रयोग करते हुए आग बुझा दी। मिली जानकारी के मुताबिक, इस आग की दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील सिंह ने बताया है कि कोई हताहत नहीं हुआ है।
प्रथम दृष्टया लग रहा है कि शार्ट सर्किट से आग लगी है। आग कैसे लगी अभी इसका पता नहीं चल सका है लेकिन अनेक तरह के कयास लगाया जा रहा है ।
रिपोर्टर जितेन्द्र यादव