सिंधिया खेमे के 4 मंत्री शिवराज कैबिनेट से देंगे इस्तीफा

मध्यप्रदेश की राजनीति आए दिन करवट बदलती जा रही है. इस बार शिवराज कैबिनेट में शामिल ज्योतिरादित्य सिंधिया गुट के चार मंत्रियों पर फिर तलवार लटक रही है. इन चार मंत्रियों को कैबिनेट से इस्तीफा देना पड़ सकता है. इसकी वजह है सुप्रीम कोर्ट का एक नोटिस. जो मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को जारी किया गया है।
दरअसल शिवराज केबिनेट में अभी 34 मंत्री हैं. मंत्रियों की संख्या कुल विधायकों की संख्या के 15 प्रतिशत तक हो सकती है. विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या है 204 जिसका 15 प्रतिशत 30 होता है. जिसका मतलब है की फिलहाल शिवराज अपनी केबिनेट में सिर्फ 30 मंत्री रख सकते हैं. जबकि शिवराज ने 34 लोगों को मंत्री बनाया गया है. लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट का नोटिस आने के बाद चार लोगों को इस्तीफा देना होगा. जिसकी गाज सिंधिया समर्थकों पर गिर सकती है।
रिपोर्ट बीपी पांण्डेय