बीबीसी खबर
शहर कोतवाली के शेखपुर नरी में कारखाने में हुई महिला उद्दमी राजेंद्र कौर की हत्या का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को सिख समाज ने गुरूद्वारा में सम्मानित किया। गुरू सिंह सभा के प्रधान ने टीम को 25 हजार रूपये पुरस्कार भी दिया।
मंगलवार को हाकिम टोला स्थित गुरूद्वारा में गुरूद्वारा कमेटी उन्नाव और कानपुर व सिख यूथ एसोसिएशन लाल बंगला ने पुलिस टीम का सम्मान किया। इस दौरान राजेंद्र कौर के पति त्रिलोचन सिंह,बेटे राजप्रीत सिंह समेत सिख समाज के पदाधिकारी मौजूद रहे। एसपी हरीस कुमार,एसपी अनुप सिंह ,सीओ स्वतंत्र कुमार सिंह व कोतवाल अरूण द्बिवेदी ,स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप तिवारी सहित पूरी टीम को सम्मानित किया गया।