देश की रक्षा करते हुए जान कुर्बान करने वाले 34 शहीदों के परिवारों को CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने शुक्रवार को सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह पुलवामा हमले की पहली बरसी पर हुआ। उन्होंने कहा कि शहीद जवानों के परिजनों को सरकारी नौकरी भी दी जाएगी।
CM ने रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग से कहा कि वह एक संशोधित नीति तैयार करें, जिसमें शहीद के योग्य पारिवारिक सदस्य को नौकरी के बाद शैक्षणिक योग्यता में वृद्धि करने की सूरत में उच्च रैंक की नौकरी दी जा सके। रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग के डायरेक्टर ब्रिगेडियर सतींद्र सिंह ने बताया कि हाल ही में सेवा निभाते हुए जिन सैनिकों ने अपनी जान कुर्बान की है, उनके एक-एक पारिवारिक मेंबर को जल्द नौकरी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे नौ केस राज्य सरकार के पास विचाराधीन हैं। इनमें से 4 मामलों में अगले वारिस को जल्द ही नौकरी दी जा रही है। बाकी 5 मामलों पर काम चल रहा है। उनको सेना की तरफ से जंग के दौरान शहीद होने का सर्टिफिकेट जारी करने के बाद नौकरी दी जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलवामा हमले के चार शहीदों को वित्तीय सहायता मुहैया करवा चुका है। इस मौके पर CM के प्रमुख सचिव तेजवीर सिंह, सलाहकार मेजर बीएस कोहली आदि उपस्थित थे।