सीतापुर में सर्पदंश से तीन मासूम भाइयों की मौत, सदमे में परिवार

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में गुरुवार की रात cमां के साथ सो रहे तीन मासूम बच्चों को सर्प ने डस लिया, जिससे तीनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों बच्चें रात में ही सर्प के डसने से उठ गए। आननफानन में उन्हें महमूदाबाद एक निजी अस्पताल ले गए। तब तक तीनों की मौत हो गई । मामला सदरपुर थाना क्षेत्र के पिपरी कला गांव का है। यहां के निवासी सुनील कुमार के पुत्र शालू(10), पवन(7), अंश(5) अपनी मां रिंकी देवी के साथ कमरे में जमीन पर सो रहे थे। रात करीब रात 1:00 बजे सर्प ने तीनों बच्चों को डस लिया, इससे तीनों बच्चे जग गए और रोने लगे। रिंकी की आंख खुली तो एक सांप को रेंगते हुए देखा। रिंकी के शोर मचाने पर सुनील कुमार व अन्य परिवारजन जग गए। सुनील तीनों बच्चों को सीएचसी बिसवां लाए। तब तक तीनों बच्चों की हालत खराब हो चुकी थी। डॉक्टरों ने तीनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। लेकिन परिवार जन सीतापुर आने के बजाय महमूदाबाद एक निजी अस्पताल ले गए। शरीर में तेजी से जहर फैलने के चलते अब तक तीनों बच्चों ने दम तोड़ दिया। घटना से गांव में कोहराम मच गया। प्रधान की सूचना के बाद लेखपाल व पुलिस गांव पहुंची। थानाध्यक्ष विकास मिश्रा ने बताया तीनों बच्चों के शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
रिपोर्ट जितेंद्र यादव