सुरसा विकास खंड के मलिहामऊ में किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

कानपुर नगर जिला हरदोई  के सुरसा विकास खंड के मलिहामऊ स्थिति केंद्रीय विद्यालय में पूर्व ब्लाक प्रमुख सुरसा रामपाल सिंह द्वारा विद्यालय परिसर में सोमवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन कराया गया इस मौके पर विद्यालय को छः आरओ भी बच्चों को स्वच्छ पानी के लिए दिए गए, इस मौके पर पौधरोपण कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पहुचें जिलाधिकारी पुलकित खरे, सांडी विधायक प्रभाष कुमार, बावन ब्लाक प्रमुख समीर सिंह व सुरसा ब्लाक प्रमुख महिपाल नें विद्यालय आदि ने परिसर में वृक्ष रोपण की पर्यावरण संरक्षण में अपनी अपनी स्हभागिता दिखाई इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक आशीष कुमार सिंह व अखिलेश सिंह ने भी पौधरोपण किया केंद्रीय विद्यालय प्रधानाचार्या सावित्री देवी जी,  सुरसा मंडल अध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व प्रधान खजुरहरा श्री संजय सिंह जी, प्रवेंद्र सिंह जी, वीरेंद्र सिंह, रामबाबू , लवकुश द्विवेदी, जितेंद सिंह जी सहित क्षेत्र के तमाम प्रधान व सम्मानित लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर दुर्गेश द्विवेदी

Leave a Comment

x