सोने की कीमत में फिर आई गिरावट, पढ़े पूरी खबर

दिल्ली। बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमत में मामूली 38 रुपये की गिरावट आई और इसका भाव घटकर 47,567 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। इससे पहले मंगलवार को सोना 47,614 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
सोने की तरह चांदी की कीमत भी आज 783 रुपये टूटकर 68,884 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई। मंगलवार को चांदी का बंद थाव 69,667 रुपये प्रति किलोग्राम था।
एचडीएफसी सिक्यूरिटी के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपये के मजबूत होने से दिल्ली में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में मामूली 38 रुपये की गिरावट आई है।
बुधवार को भारतीय रुपया 3 पैसे मजबूत होकर डॉलर के मुकाबले 72.84 पर बंद हुआ। अंतररार्ष्टीय बाजार में सोना 1834 डॉलर प्रति औंस और चांदी 27.31 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।