सोने की कीमत मे आई कमी वही चांदी के दाम बढ़े

बजट भाषण के साथ ही Gold -Silver मजबूती देखने को मिल रही है। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड फ्यूचर्स  में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।एमसीएक्स पर सोना वायदा 1040 रुपये प्रति 10 ग्राम के नुकसान के साथ 48056.00 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Silver में  6 फीसदी की बढ़त देखने को मिल रही है। सरमार ने बजट में Gold और -Silver पर भी कस्टड ड्यूटी घटाने की घोषणा की है। एमसीएक्स पर चांदी का भाव  4214 रुपये की उछाल के साथ 73920.00  पर नजर आ रहा है।

अगर जनवरी महीने की बात करें तो Gold की कीमतों में लगभग 2 फीसद यानी 1000 रुपये प्रति ग्राम की गिरावट देखने को मिली है। 2021 में सोने का प्रदर्शन स्थित रहेगा और इसमें सुस्ती रहेगी यानी कुल बहुत बड़ा उतार-चढ़ाव होने की उम्मीद नहीं है।

आज से 5 फरवरी तक आप सस्ता Gold खरीदने के लिए तैयार रहें। मोदी सरकार आज यानी बजट के दिन से 5 फरवरी तक सॉवरेन गोल्ड बांड बेच रही है। यह सुनहरा मौका हाथ से जाने न दें, क्योंकि गोल्ड अपने ऑल टाइम हाई से करीब 7000 रुपये प्रति 10 ग्राम तक सस्ता हो चुका है।

वहीं इस उतार-चढ़ाव के बावजूद विशेषज्ञों का अनुमान है कि इस साल Gold 63000 के स्तर को छू सकता है। यह गोल्ड फिजिकल रूप में नहीं मिलेगा। भारतीय रिजर्व बैंक ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड के लिए निर्गम मूल्य  4,912 प्रति ग्राम तय किया है।

सरकार ने केंद्रीय बैंक के साथ विचार-विमर्श कर ऑनलाइन आवेदन करने और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने पर निवेशकों को प्रति ग्राम 50 रुपये की छूट देने का निर्णय किया है। ऐसे निवेशकों के लिए गोल्ड बॉन्ड का निर्गम मूल्य 4,8620 प्रति 10 ग्राम होगा। स्वर्ण बांड 2020-21 भारत सरकार की तरफ से जारी करता है।

Leave a Comment

x