कानपुर
स्लग बेघर परिवारों का दर्द समझे सरकार,पढ़े खास खबर

Above Article
कानपुर– कुली बाज़ार में पिछले दिनों हुए मकान हादसे में बेघर हुए 23 परिवारों को आजतक सरकार व ज़िला प्रशाशन द्वारा कोई सहायता प्रदान नही की गई।
कड़ाके की ठंडी में ये परिवार खुले आसमान में तम्बू लगाकर अपना जीवन यापन करने को मजबूर हैं।
बेघर परिवारों को न्याय दिलाने के लिए विधायक अमिताभ वाजपेयी ने 24 घंटे इनके साथ रहने व अधिकारियों को नींद से जगाने के लिए संघर्ष करेंगे।
विधायक ने स्पष्ट कहा है कि अगर सरकार इन बेघरों को जल्द ही रहने के लिए घर का प्रबंधन और दोषी बिल्डर के खिलाफ कार्यवाही नही हुई तो 31 दिसम्बर की रात केडीए अथवा शासनिक अधिकारियों के घर पर ढोल बजाकर प्रदर्शन करेंगे औऱ जबतक इनको न्याय नही मिलेगा कानपुर से लखनऊ तक प्रदर्शन करते रहेंगें। .