बॉलीवुड

हरमन बावेजा ने साशा रामचंदानी से की सगाई, पढ़े कुछ खास खबर

Above Article

लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर अभिनेता एवं प्रोड्यूसर हरमन बावेजा ने सगाई कर ली है। बावेजा ने वेलनेस कोच साशा रामचंदानी के साथ जिंदगी के अगले पड़ाव पर जाने का फैसला लिया है। दोनों की सगाई चंडीगढ़ में हुई है।

बावेजा और साशा के दोस्तों ने Social Media पर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। इसके अलावा कई लोगों ने रोका सेरेमनी की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस बारे में सबसे पहले हरमन बावेजा की सिस्टर रोवेना ने खबर दी थी।

तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, ‘दोनों को शुभकामनाएं। परिवार में साशा रामचंदानी का स्वागत है। सेलिब्रेशन्स के लिए इंतजार नहीं कर सकती। वी लव यू।’

तस्वीर में हरमन बावेजा कुर्ता पायजामा में नजर आ रहे हैं, जबकि साशा सलवार कमीज पहने हुए हैं। तस्वीर में दोनों ही मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं। हरमन बावेजा फिल्म निर्देशक हैरी बावेजा के बेटे हैं।

2008 में आई फिल्म लव स्टोरी 2050 से हरमन बावेजा ने अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म का निर्देशन उनके पिता हैरी बावेजा ने ही किया था। प्रियंका चोपड़ा भी इस फिल्म का हिस्सा थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी।

हरमन बावेजा ने इसके बाद भी विक्ट्री, Dishkiyaoon और What’s Your Raashee जैसी फिल्मों में ऐक्टिंग की थी।

ये फिल्में भी ज्यादा चल नहीं पाई थीं। आखिरी बार हरमन बावेजा को फिल्म ‘चार साहिबजादे‘ में देखा गया था। यह फिल्म 2016 में आई थी। फिलहाल वह ऐक्टिंग के करियर को छोड़ प्रोड्यूसर बनने की राह पर निकल पड़े हैं।

हरमन बावेजा की मां पम्मी बावेजा भी प्रोड्यूसर हैं। वहीं साशा हेल्थ और वेलनेस एक्सपर्ट हैं। हरमन बावेजा के पिता हैरी बावेजा त्रिनेत्र, दिलवाले, इम्तिहान, दिलजले, दीवाने, कर्ज और कयामत जैसी फिल्मों का डायरेक्शन कर चुके हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button