आइपीएल के 56वें मैच में रोहित की टीम का सामना दिनेश कार्तिक की कोलकाता के साथ हुआ। इस मैच में मुंबई ने केकेआर को नौ विकेट से हरा दिया और अंकतालिका में टॉप पर पहुंच गई। वहीं इस हार के बाद कोलकाता का प्लेऑफ में पहुंचने का सपना टूट गया।
मुंबई की जीत के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने इस बार प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया। अब पहले क्वालीफायर में मुंबई का सामना दूसरे स्थान पर मौजूद चेन्नई से होगा जबकि एलिमिनटेर मैच में दिल्ली का सामना हैदराबाद से होगा। हैदराबाद पहली ऐसी टीम बन गई जिसने सिर्फ 12 अंक के साथ आइपीएल के प्लेऑफ में क्वालीफाई किया।
कोलकाता ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में अब तक खेले नौ मैचों में से सिर्फ एक में ही जीत दर्ज की है जबकि उसे आठ मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
इस मैच के लिए कोलकाता की टीम में एक बदलाव किया गया। इस मैच के लिए अंतिम ग्यारह में पीयूष चावला की जगह प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया। वहीं मुंबई की टीम में दो बदलाव किए गए हैं। इवान लेविस की जगह प्लेइंग इलेवन में मिचेल मैक्लेघन को शामिल किया गया जबकि बरिंदर सरन की जगह अंतिम ग्यारह में ईशान किशन को मौका दिया गया।