आचार्य बालकृष्ण की तबीयत बिगड़ी, एम्स में भर्ती

उत्तराखंड

जाने माने आयुर्वेदाचार्य एंव पंतजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण की तबीयत Friday दोपहर अचानक बिगड़ गई। उन्हें अचेतावस्था में Bhumanand Hospital में ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर डॉक्टरों ने उन्हें AIIMS ऋषिकेश रेफर कर दिया। यहां Critical care Medicine विभाग  में AIIMS निदेशक की देखरेख में डॉक्टरों की Multispecialty team उनका उपचार कर रही है। योग गुरु स्वामी रामदेव कर रही है। योग गुरु स्वामी रामदेव सहित पतंजलि के कई लोग उनके साथ मौजूद हैं।

AIIMS के चिकित्साधीक्षक का कहना है कि आचार्य बालकृष्ण होश में तो हैं, लेकिन आसपास के लोगों को पहचान नहीं पा रहे हैं। उनका शरीर कमजोर पड़ गया है, लेकिन सभी जांचें सामान्य पाई गई हैं। Enzyme की जांच के लिए Sample Delhi Laboratory भेजा गया है।

रिपोर्ट आने के बाद ही तबीयत खराब होने के कारणों का स्पष्ट पता चलेगा। शुक्रवार दोपहर आचार्य बालकृष्ण Delhi Road स्थित पतंजलि मुख्यालय के अपने कार्यालय में कामकाज निपटा रहे थे। दोपहर करीब 2 बजे उन्होंने खाना खाया। कुछ देर बाद ही अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई।

उन्होंने आसपास मौजूद स्टाफ से सीने में दर्द की शिकायत की और कुछ ही देर में बेहोश हो गए। कर्मचारियों ने तुरंत योगपीठ के डॉक्टरों क जानकारी दी। इसके बाद उन्हें पतंजलि योगपीठ में ही प्राथमिक उपचार दिया गया, यहां डॉक्टरों ने MRI, ECG सहित तमाम टेस्ट कराए, लेकिन तबीयत औऱ बिगड़ने पर ऋषिकेश AIIMS रेफर कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *