किसानों के बच्चों की फीस और बिजली का बिल माफ नही हुआ तो होगा आंदोलन

उत्तर प्रदेश

भारतीय किसान यूनियन भानु के प्रदेश महासचिव डॉ शैलेन्द्र पाल सिंह ने हरदुआगंज के गांव सिकन्दरपुर में किसान बैठक का आयोजन किया। बैठक में ठा नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि सरकार ने 20 लाख करोड़ रुपये का पैकेज की घोषणा की किन्तु किसान के लिए कुछ नहीं दिया। सज्जन पाल सिंह ने कहा कि इस कोरोना की महामारी मे किसान की कमर तोड़ दी है। और उसे अपनी फसल और दूध का मुनासिब रेट भी नहीं मिल रहा, इसलिए उसके बच्चो की फीस और बिजली के बिल माफ़ किये जाए। प्रदेश महासचिव ने कहा किसान की मांगों को नहीं माना गया तो किसान इस कोरोना महामारी मे भी रोड पर उतरने को मजबूर होगा।

इस दौरान सिकन्दरपुर के उदित कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया जबकि नरेंद्र पाल सिंह एवं ज्ञान पाल सिंह को संगठन का संरक्षक बनाया गया। बैठक में बंटी ठाकुर, गिरीश ठाकुर, अनिल कुमार सिंह, मनवीर सिंह, अलोक सिंह, मुकेश कुमार, लाखन सिंह, सोनू सिंह, मुकेश कुमार, हिरदेश कुमार, अविनाश सिंह, पंकज सिंह, कुलदीप सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर बीपी पाण्डेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *