खेत में भैंस जाने पर खूनी संघर्ष, खुले आम गोलियाँ, तीन जख्मी

उत्तर प्रदेश

सीतापुर जिले के रामकोट थाना क्षेत्र में शहर से सटे ओबरी गांव में खेत में भैंस चले जाने को लेकर खूनी संघर्ष हुआ है। घटना बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। आपको बता दें कि खेत में कुछ बच्चे थे, जिनमें लाल मोहम्मद का पुत्र भी शामिल था। अपने खेत में जानवर आ जाने को लेकर लाल मोहम्मद का पुत्र दूसरे पक्ष के बच्चों से झगड़ पड़ा। मामला घर तक जा पहुंचा। मोहम्मद जमील और लाल मोहम्मद पक्ष के लोग कुछ ही देर में इकट्ठा हो गए और झगड़ा शुरू हो गया। देखते ही देखते मारपीट के बाद गोलियों की तड़तड़ाहट शुरू हो गई। लोगों की मानें तो तीन दर्जन राउण्ड से अधिक गोलियां चलीं।
फायरिंग में शमशाद (24) पुत्र उस्मान और दूसरे पक्ष के मोहम्मद जमील (40) पुत्र सुमेर और शीबू (13) पुत्र कमरू घायल हो गए। जानलेवा हमले में लाल मोहम्मद, शकील और सद्दाम को चोट आई है। जबकि जमील पक्ष के दो और लोग घायल हुए हैं। वारदात की सूचना मिलने पर सीओ सिटी योगेन्द्र सिंह, रामकोट और कोतवाली नगर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। अफरातफरी के बीच घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया गया। कुछ देर चले इलाज के बाद शमशाद और मोहम्मद जमील लखनऊ ट्रामा सेण्टर रेफर कर दिए गए। जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। पुलिस ने मौके से दो असलहा, कारतूस बरामद कर दोनों पक्षों के चार लोगों को पकड़ लिया है। झगड़े की शुरुआत दोनों तरफ से हुई है। तहरीर मिलने पर दोनों तरफ से मुकदमा लिखा जाएगा। गोली एक पक्ष से चलाई गई है। मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट जितेन्द्र यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *