ग्लोइंग और यंग स्किन की चाहत को आसानी से करे पूरा

टिप्स & ट्रिक्स

विटामिन ई, बी1, बी, और सी और कई न्यूट्रिएंट्स से भरपूर केला आपकी स्किन के लिए एक ऐसा नेचुरल इंग्रेडिएंट है जिससे ग्लोइंग और यंग स्किन की चाहत को आसानी से कम बजट में पूरा किया जा सकता है।

केले में मौजूद पोटैशियम स्किन को हाइड्रेट रखता हैवहीं जिंक और लेक्टिन पिंपल्स की परेशानी को दूर रखते हैं। तो वहीं एमिनो एसिड्स की मौजूदगी बढ़ती उम्र के असर को कम करती है। तो कैसे करें केले का इस्तेमाल इन परेशानियों को दूर करने के लिए, आइए जानते हैं यहां…

1. एंटी-एजिंग स्किन के लिए

साफ, सुंदर और जवां त्वचा के लिए केले के मास्क का इस्तेमाल करें। इसमें संतरे का रस और दही मिलाएं। इन तीनों का कॉम्बिनेशन त्वचा के लिए फायदेमंद होगा और आप निखरी व जवां नज़र आएंगी।

सामग्री

1 केले का गूदा, 1 टीस्पून संतरे का रस, 1 टीस्पून दही

विधि

एक बोल में सारी सामग्री मिलाएं।

चेहरे पर लगाएं। इसे लगाकर कम से कम 15-20 मिनट तक छोड़ दें।

अच्छी तरह सूख जाने के बाद इसे पानी से धो दें।

टॉवल से पोछें और मॉयस्चराइज़र लगाएं। सप्ताह में इसे एक बार ज़रूर लगा लें।

2. दाग-धब्बे हटाएं

केले को चेहरे पर लगाने से आप अपने चेहरे पर कुछ दिनों में ही निखार महसूस करेंगी। इसमें नींबू और शहद मिलाएं। इन दोनों को मिलाने से आपको दाग रहित त्वचा मिलेगी।

सामग्री

1 मैश किया हुआ केला, 1 टेबलस्पून नींबू का रस, 1 टेबलस्पून शहद

विधि

बोल में सारी सामग्री को एक साथ मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर अच्छी तरह लगाएं। इसे लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

पानी से धोएं और टॉवल से सुखाएं।

बेहतर परिणाम के लिए इसे दो हफ्ते में एक बार रिपीट करें।

3. ड्राय स्किन के लिए

शहद, केला और नारियल तेल का कॉम्बिनेशन आपके स्किन को अंदर से मॉयस्चराइज़ करने का काम करता है। सर्दियों में अगर आपकी त्वचा बहुत ज्यादा ड्राय हो जाती है तो इस मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में दो से तीन बार जरूर करें और फर्क देखें।

सामग्री

1 केला, 2 चम्मच शहद, 1 चम्मच नारियल तेल

विधि

एक बाउल में पके केला लेकर उसे अच्छे से मैश कर लें।

अब उसमें शहद और नारियल तेल मिलाकर स्मूद पेस्ट तैयार करें।

चेहरे पर इस पैक को लगाकर 15 मिनट तक रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *